मझिआंव प्रखंड कार्यालय से महज कुछ दूर एफसीआई राशन गोदाम के सामने एक झोपड़ीनुमा गुमटी में शनिवार की देर शाम लगभग 5:30 बजे आग लग गई। जिससे हजारों रुपए की सामग्री जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू करना किसी के बस की बात नहीं थी। क्योंकि गुमटी में बड़ा एवं छोटा गैस सिलेंडर भी था। हालांकि कुछ लोगों द्वारा साहस का परिचय देते हुए बड़ा सिलेंडर को गुमटी से बाहर निकालने में कामयाब हो गए। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं नगर पंचायत कार्यालय के स्वच्छता प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा पानी टैंकर मौके वारदात पर लाया गया। जिससे आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह झोपड़ी नुमा गुमटी राजकुमार साहू का बताया जा रहा है। जो एफसीआई गोदाम में मजदूर के काम करते हैं। हालांकि इस अग लगी से जान माल के नुकसान नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शोनी देवी पति राजकुमार साव लोहरपुरवा निवासी दुकान में थी और आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लिक होना बताया जा रहा है।
इधर राजकुमार साहू ने बताया कि गुमटी बंद कर हम सभी परिवार घर चले गए थे। लेकिन आग कैसे लगी। यह मुझे पता नहीं। हालांकि आग की लपटें से गुमटी के ऊपर क्रॉस बिजली के 440 धारा प्रभावित कॉपर तार आग की चपेट में पड़ गई थी।