रामनवमी त्योहार में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो जिसको लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के उद्देश्य से पैदल मार्च ,मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन से फ्लैग मार्च किया गया।
मझिआंव थाना मुख्यालय में फ्लैग मार्च थाना से निकलकर बाजार पथ, चन्द्री,लोहरपुरवा, मझिआंव खुर्द, बकोइया, आमर, खजूरी,करमडीह,ऊँचरी, सकरकोनी, रपुरा, अखौरी तहले,मोरबे, खरसोता,पुरहे, टड़हे,करमडीह, तलसबरिया सहित दर्जनों गांवों में गया।फ्लैग मार्च में बीडीओ श्रीमती कनक, सीओ प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई चंदन प्रधान एवं नसीम अंसारी, एएसआई आलोक कुमार सहित दर्जनों मोटरसाइकिल पर महिला एवं पुलिस बल शामिल थे।
वहीं बरडीहा थाना मुख्यालय में प्रभारी सीओ प्रमोद कुमार एवं थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा बरडीहा बाजार,सलगा, बभनी,ओबरा,आदर सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।