कांडी थाना क्षेत्र के कांडी गांव निवासी मुन्नी राम का पुत्र व कांडी पंचायत मुखिया सह रामनवमी पूजा कमिटि कांडी के अध्यक्ष विजय राम के 25 वर्षीय छोटा भाई उदय राम की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई। घटना रविवार लगभग दो बजे दोपहर की है।मुखिया विजय राम ने बताया कि वह पिछले एक महीना से डिप्रेशन में रह रहा था।अचानक दोपहर में नाक से ब्लड आने लगा।जिसके बाद परिजन आनन फानन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी ले जाया गया जहां पर जांच करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए।अचानक मृत्यु की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी।लोगों की काफी भीड़ मृतक के आवास पर जुट गयी।अचानक मौत की खबर सुन कांडी पुलिस भी मृतक के घर पहुंच गयी।मृतक का अंतिम संस्कार सोन नदी में कर दिया गया।अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
रामनवमी पूजा समिति कांडी के अध्यक्ष विजय राम के छोटे भाई की अचानक मौत के बाद कांडी में रामनवमी पूजा से जुड़े सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।महावीर सह राम जानकी मंदिर कांडी से निकलने वाली भगवान राम की शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया।पूरे कांडी मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पंचायत मुखिया के छोटा भाई का संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, क्षेत्र में रामनवमी जुलूस किया गया स्थगित
