10 Dec 2025, Wed

स्थानीय वस्त्र विक्रेताओं की प्रेरक सहभागिता, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बाँटी गईं खुशियाँ

शेयर करें

“आइये खुशियां बांटें” अभियान : उचरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच पहुँची गर्माहट

अनुप सिंह

गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सहयोग आधारित मानवीय पहल “आइये खुशियां बांटें” अभियान के क्रम में आज गढ़वा प्रखंड के उचरी क्षेत्र में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम के समय टीम के सदस्य कई वस्त्र व्यवसायीगण जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक गर्म कपड़े पहुँचाने के उद्देश्य से निकले।

इस कार्यक्रम में साविर वस्त्रालय, माही हैंडलूम, सलीम साड़ी सेंटर, गोल्डन ड्रेसेज़, श्याम फैशन, सुमित ड्रेसेज़ सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। इनके माध्यम से स्वेटर, जैकेट, इनर, टोपी, मोजे और कंबल जैसे गर्म वस्त्र वितरित किए गए। वितरण के दौरान बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों की संतुष्टि ने अभियान के उद्देश्य को और मजबूत रूप से प्रकट किया।

सहयोगी दुकानदारों ने बताया कि उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रेरणा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित नियमित संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” से मिली। उन्होंने कहा कि इस पहल से जुड़कर वे स्वयं को अत्यंत संतुष्ट और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही इन लोगों ने जिले के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों के लिए आगे आएं और इस मानवीय मुहिम को और व्यापक बनाएं।

उन्होंने जानकारी दी कि यह अभियान 30 नवंबर को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में शुरू हुआ था और आज इसके 6 दिन पूर्ण हो चुके हैं। यह पहल आगामी तीन महीनों तक प्रतिदिन जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न वंचित गांवों, टोले-बस्तियों और संवेदनशील समुदायों तक गर्म वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुँचाई जाएगी।

वहीं पूछे जाने पर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस अभियान की वास्तविक ताकत समाज की स्वैच्छिक सहभागिता है। लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में कोई भी परिवार, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, आवश्यक सहयोग से वंचित न रहें। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि उनके आसपास जरूरतमंद लोगों की सूचना है तो वे अविलंब “आइये खुशियां बांटे” टीम को इसकी जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *