10 Dec 2025, Wed

किसानों का सरकार को चेतावनी 9 दिसंबर तक पैक्स नहीं खुलने पर 10 दिसंबर को अंचल कार्यालय के समक्ष करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

शेयर करें

पैक्स नहीं खुलने से बिचौलिए को औने पौने कीमतों में धान बेचने को मजबूर हुए किसान,,,

अनुप सिंह

मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित भुसुआ गांव के हाजी तुफैल अहमद के आवास के पास लगभग आधा दर्जन गांव के किसानों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

विन्देश्वरी पाल के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने सरकार के ऊपर जमकर ठीकरा फोड़ा। किसानों ने कहा अभी तक मझिआंव में धान क्रय केंद्र पैक्स कि दुकान नहीं खोला गया है। पैक्स की दुकान नहीं खुलने से हम सभी किसान कम कीमत औने-पौने दामों में बिचौलिया व्यापारी को बेचने को मजबूर हैं। क्योंकि किसान उधार ले कर अपने खेती को करते हैं, जिसको लेकर औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हैं। यहां तक कि यहां के छोटे व्यापारियों से बाहर के बड़े व्यापारी धान ले जा रहे हैं। जब किसान के हाथ से धान निकल जाने पर धान क्रय केंद्र पैक्स कि दुकान खोलने से क्या फायदा होगा। कार्यक्रम में पाल एवं अंसारी टोला के किसानों में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खान, रोस्तम अंसारी,मुस्लिम अंसारी,सादम अंसारी,आजाद अंसारी,नसीमुद्दीन अंसारी,अहमद अंसारी,मो नेजाम अंसारी,‌मो कलिम अंसारी,अवधेश पाल,सुरेश पाल, शर्मा पाल,दयानन्द पाल,मो हसीन अहमद इत्यादि सभी किसानो ने आगामी 09 दिसंबर 2025 तक धान क्रय केंद्र पैक्स का दुकान खोलने,हर किसान को आधार कार्ड से धान खरीदने एवं खजुरी पंचायत में भुसुआ,आमर, बिरबंधा एवं खजुरी गांव को मझिआंव नगर पंचायत से अलग करने का मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है हम किसानों कि उपरोक्त मांगों 9 दिसंबर तक पूरी नहीं हुई तो आगामी 10 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के तमाम किसान,मजदूर एवं ग्रामीण मिलकर अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जिसकी पूरी जवाबदेही झारखंड सरकार एवं गढ़वा जिला उपायुक्त की होगी।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी श्री मति कनक के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत से अलग करने के लिए पदाधिकारी के साथ बैठक कर राज्य में पत्राचार कर दिया गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि धान केंद्र खोलने को लेकर बैठक कर ली गई है लेकिन क्रय केंद्र खोलने का अभी निर्धारित तिथि नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *