झारखण्ड शिक्षा परियोजना गढ़वा द्वारा 50 लाख कि लगात से बनने वाला रमना के बुल्का उत्क्रमित उच्च विद्यालय +2 विद्यालय के अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव,गढ़वा जिला अध्यक्ष शांति देवी,झामुमो के केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी ने संयुक्त रूप से पूजा कर किया।
इस कार्यक्रम पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले पंद्रह वर्ष रहे विधायक द्वारा केवल लोक लुभावन वादा किया गया, जनता के समस्या के समाधान हेतु कोई भी कार्य नही किया गया। समाज के विकास हेतु शिक्षा अति महत्वपूर्ण है जिसके संचालन हेतु मूल भुत समस्या जैसे, भवन, चार दीवारी पेय जल इत्यादि जैसे सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे आज भी विद्यालय में उक्त समस्या व्याप्त है। इनके द्वारा केवल जनता को छलने का काम किया गया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सरकार जनसमस्या के समाधान के लिए कटीब्ध है और इसके लिए कार्य प्रारम्भ हो चूका है। मेरे एक वर्ष के विधायकी में मैं तीन माह बीमार रहा जिससे जनकल्याण कारी कार्य मेरे द्वारा नहीं हो सका लेकिन जनता के आशीर्वाद से मैं अब स्वस्थ हुँ और हर जन समस्या के समाधान के लिए सजग हुँ।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बहनो ने मईया सम्मान योजना हेतु जो आवेदन किये है वह पोर्टल खुलते ही योग्य लाभुकों को नाम जोड़ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा किया वह एक एक कर पूरा हो रहा है इसका प्रमाण झारखण्ड राज्य के रजत जयंती पर दस हजार लोगो को रोजगार दिया गया,इससे पहले इस राज्य के बेरोजगारों कि अनदेखी कर दूसरे राज्य के लोगो को दिया जा रहा था। लेकिन अब 75%झारखण्ड के युवा को प्राथमिकता देने का काम मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। आवास के जरुरत को देखते हुए आने वाले समय में अबुआ आवास योजना भी चालू होगा जिससे आवास से वंचित लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा।
मेरे पिता शंकर प्रताप देव ने अपने विधायक एवं मंत्री के कार्यकाल में जन सेवा को महत्व दिया, न कि दौलत उगाही कि राजनीती किया उसी प्रकार मैं भी जनसेवा के लिए समर्पित हुँ पूर्व जनप्रतिनिधि कि तरह दौलत उगाही के लिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जेएमएम केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि बुल्का गांव के जर्जर सड़कों का डीपीआर विभाग द्वारा तैयार किया जा चुका है जल्द ही उसका टेंडर होगा और निर्माण कार्य होगा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पानी बिजली इत्यादि काकार्य हर क्षेत्र में चल रहा है। बुल्का उत्क्रमित उच्च विद्यालय +2 के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा इसे अपने द्वारा किया गया कार्य बता कर वाह -वाही लूट रहे थे लेकिन यह कार्य पूर्व जिलाध्यक्षा सुषमा मेहता द्वारा किया गया प्रयास के कारण बुल्का मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था। ताहिर अंसारी ने कहा कि यह बुल्का पंचायत केवल ताहिर का नहीं है यह विधायक अनंत प्रताप देव का भी गांव है जिसका विकास का जिम्मेदारी विधायक जी का है।