मझिआंव:क्षत्रियों के पराक्रम और देश के लिए मर मिटने की उनकी ऐतिहासिक जज्बा और प्रेरणादाई आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और उस संस्कार से क्षत्रिय समाज को जोड़ने का महान कार्य गढ़वा की धरती पर पहली बार किया जा रहा है। इस हेतु 21 दिसंबर को गढ़वा जिला मुख्यालय के टाउन हॉल मैदान में आयोजित क्षत्रिय गौरव एकता महा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजपूत समाज से जुड़े कई महान हस्तियों को भी आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसकी सफलता के लिए क्षत्रिय समाज के अमरेंद्र सिंह,सचिदा नंद सिंह, संजय सिंह,राजन सिंह,अजय सिंह,डीएन सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सुदर्शन सिंह, चुनू सिंह,निरज सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा अलग-अलग ग्रुपों में बंट कर गांव-गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है, और क्षत्रियों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं।
वहीं सोमवार को मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे गांव से स्वर्गीय अंबिका सिंह उर्फ बटोही सिंह के घर पहुंचकर समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया। इसके बाद कांडी प्रखंड के भंडरिया,सुंडीपुर लमारी,बेलहत ,सरकोनी सहित आसपास के कई गांवों में आमंत्रण पत्र बांटा गया। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बबन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग इस क्षत्रिय गौरव एकता महा मिलन समारोह सम्मेलन में भाग लें,और अपने समाज के बारे में बढ़ चढ़कर भाग लें।
उन्होंने कहा कि गढ़वा की धरती पर यह एक ऐतिहासिक समारोह सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज एक टीम मोरबे पहुंची, और ललन प्रसाद सिंह को समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया। इसी तरह कांडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया गया।