19 Apr 2025, Sat

हवन व भंडारे के साथ श्री रामचरित मानस महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

शेयर करें

मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनियां स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हवन, भंडारे, पंडितों व विद्वानों की विदाई के साथ हो गई। मुख्य यजमान विपिन बिहारी सिंह मंटू सपत्नीक सहित अन्य श्रद्धालुओं ने 51 कन्या का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इसके साथ ही आयोजित भंडारा देर रात तक चला। जिसमें गांव के ग्रामीण सहित आसपास के काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्वान आचार्य पंडित दयाशंकर तिवारी, ध्रुव पांडेय,आचार्य सुरेश पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार और बक्सर से पधारे आचार्य पंडित दयाशंकर तिवारी,व्यास बच्चा तिवारी, त्यागीनाथ तिवारी,रामेश्वरनाथ तिवारी,संजीव उपाध्याय,हरेन्द्र उपाध्याय, राजू श्रीवास्तव के मानस पाठ व श्रीमद्भागवत कथा से भक्ति की रसधार बहती रही।यज्ञ समिति के कामेश्वर सिंह, कामता प्रसाद,पप्पू प्रजापति,कृष्णा सिंह,सीबी रमण सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, राकेश कुमार सिंह,रामरेखा मेहता,अनिल मेहता,रामबालक गुप्ता, मनोज सिंह,लल्लू विश्वकर्मा, मनीष सिंह, उदय सिंह ,सुनील मेहता,सुनील चौधरी, रामसुंदर मेहता सहित ग्रामीण लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *