यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले होंगे एसडीएम के मेहमान
गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार अनुमंडल क्षेत्र के ऐसे मेहनती अभ्यर्थियों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है जो गढ़वा में रहते हुए सीमित संसाधनों के बीच यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। एसडीएम ने ऐसे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुये कहा कि यद्यपि उनका समय बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें अपने अध्ययन के शेड्यूल में से एक घंटा निकालना बड़ा मुश्किल होता है फिर भी यदि संभव हो तो वे कल बुधवार को 11 से 12 के बीच 1 घंटे का समय निकालें। इस 1 घंटे के वार्तालाप में न केवल उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री के बारे में जानकारियां दी जाएंगीं बल्कि उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि आज गढ़वा के छात्र-छात्राएं मेहनत करके अखिल भारतीय स्तर की कठिन परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं, ऐसे में थोड़ा सा मोटिवेशन भी उन्हें बड़ा बल प्रदान करेगा। इसीलिए प्रतियोगी अभ्यर्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए कॉफी पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और 1 घंटे का समय निकाल सकते हैं वे कल इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर आएं।