*उमेश कुमार- प्रखंड संसाधन केंद्र रमना में मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में नया नामांकन, आपार आईडी, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, बाल संसद व ईको क्लब का गठन, हाउस निर्माण, एसएमसी बैठक एवं बेसलाइन सर्वे आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानाध्यापक सभी कार्यों को निष्ठा पूर्वक करें, ताकि कारवाई की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि आपार आईडी जरनेट मामले में प्रखंड के विद्यालय की स्थिति चिंताजनक है। आपार आईडी जरनेट कार्य में तेजी लायें, अगर इसमें कोई समस्या हो, तो एमआईएस से संपर्क करें। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि शिशुपंजी के आधार पर नया नामांकन के लिए टारगेट का लिस्ट सभी विद्यालय में होना आवश्यक है। वहीं वर्ग पांचवीं, आठवीं, नौवीं एवं दसवीं के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन अगले वर्ग में कराना सुनिश्चित करें। नीति आयोग विभाग के शिल्पा सिंह ने कहा कि प्रखंड की स्थिति प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि विभाग द्वारा बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक शेष बचे बच्चों का रजिस्ट्रेशन अविलंब करें, ताकि सभी बच्चों को इसका लाभ मिल सके। बीआरसी एम आई एस विजय कुमार ने कहा कि सभी विद्यालय सबसे पहले यू डायस प्लस से बच्चों का आधार वेरिफाई का लिस्ट निकल लें। उसके बाद सबसे पहले उनका ही आपार आईडी जरनेट करें, इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगा। बैठक में एसएमसी डाटा ई विद्यावाहिनी पर अपलोड करने, बाल संसद व ईको क्लब का गठन करने एवं एसएमसी का बैठक प्रत्येक माह करने आदि का निर्देश दिया गया। बैठक में नीति आयोग के पूजा कुमारी, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, लेखापाल प्रेम निलम सामद, रिसोर्स टीचर उपेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय, राकेश पांडेय, शारदा कुमारी, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार देव, संतोष राम, रामदयाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, नंदकिशोर चौबे, गिरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, आनंद देव यादव, रवि कुमार, रामसुंदर सिंह, राम लखन राम, अशोक खलको एवं जितेंद्र शर्मा सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।