6 Jul 2025, Sun

एससीडी कालेज में बीए तीनों संकायों में नामांकन जारी

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिवेसर चंद्रवंशी डिग्री कॉलेज में 2025-29 सत्र के तहत बीए, बीएससी ,बिकम एवं सत्र 2025 -27 में एम ए,एमसी एम कम तीनों संकायों में नामांकन जारी है,जो सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन लिया जा रहा है ।जानकारी देते हुए प्राचार्य संजीत कुमार ने बताया कि यह कॉलेज की स्थापना 2007 में हुआ था ,जो आज इस कांलेज से पढ़-लिखकर छात्र छात्राएं के ई उच्च पदों पर नौकरी में कार्य रत हैं।इस कांलेज में तीनों संकायों में योग्य प्रोफेसर के द्वार शिक्षण कार्य बेहतर ढ़ंग से दिया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा, सभी छात्राओं को सावित्रीबाई फुले की सुविधा, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की सुविधा तथा एन. एस. एस .की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *