ठेकेदार द्वारा प्रति 100सीएफटी बालू के लिये सरकारी मूल्य से चार गुनाअधिक की हो रही वसूली
अनुप सिंह
मझिआंव नगर पंचायत के बकोइया गांव स्थित कोयल नदी बालू घाट से लोगों को सस्ते एवं सरकारी दर पर बालू उपलब्ध होने की जो उम्मीद जगी थी वह पूरी तरह से खत्म होती दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा प्रति 100 सीएफटी बालू का 752 रुपए के चालान कटवाने पर बिक्री करने का निर्देश जेएसएमडीसी कंपनी को दिया गया है। लेकिन कंपनी द्वारा बालू बिक्री नही किया जाता है। कंपनी के बकोइया बालू डंपिंग यार्ड में अपना एकमात्र प्रतिनिधि अविनाश कुमार को केवल चालान देखने के लिए रखा गया है।बताया जाता है कि बालू घाट से बालू उठाकर डंपिंग यार्ड में लाने वाले ठेकेदार पलामू जिले के मेदिनीनगर निवासी रिंकू तिवारी द्वारा ही बालू की बिक्री की जाती।
2256 रुपये के चालान कटवाने के बाद भी लिया गया 9 हजार रुपए
इस संबंध में खरसोता गांव निवासी बबलू राम ने बताया कि उसके बड़े भैया लालेश्वर राम गढ़वा में घर बना रहे हैं। वह 26 मार्च को एवं बाद में दो टिपर(वाहन) यानी 300 सीएफटी बालू के लिए 2256 का चालान कटवा कर ले गए। लेकिन कंपनी के ठेकेदार द्वारा प्रति टीपर 9000 रुपए 300 सीएफटी का लिया गया। साथ ही 4500 रुपया अलग से टिपर का किराया भी लिया गया। इस तरह प्रति 100 सीएफटी बालू बकोइया से गढ़वा ले जाने में 4500 रुपए लग गए। उसने बताया कि जब उन्होंने अपने ट्रैक्टर के माध्यम से बालू ले जाना चाह तो मना कर दिया गया और कहा गया कि आपका ट्रैक्टर का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। इस तरह से कंपनी के ठेकेदार द्वारा मनमाना किराया भी वसूल किया जा रहा है।
इसी प्रकार शिकायत करते हुए गढ़वा के मनोज कुमार ने बताया की जब वह बकोइया स्थित बालू घाट पर बालू के लिए बात करने गए तो उनसे भी प्रति 100 सीएफटी 3000 रुपए लगने की बात कही गई और बताया गया कि इतने रुपए में खुलेआम यहां से बालू बिक्री किया जा रहा है।
एक बालू घाट के लिए दो डंपिंग यार्ड
बकोइया गांव में निर्धारित एक बालू घाट के लिए पहले तो एक ही डंपिंग यार्ड बनाया गया था। लेकिन बाद में पुनः कुछ दूरी पर एक और डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। कंपनी द्वारा तर्क यह दिया जा रहा है कि डंपिंग यार्ड में बालू रखने के कम स्थान के कारण अधिक मात्रा में बालू जमा करने के लिए दूसरा डंपिंग यार्ड बनाया गया है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार ठिकेदार द्वारा एक डंपिंग यार्ड में कुछ सरकारी भूमि को भी अधिग्रहण कर लिया गया है।
बालू घाट के लिए दो डंपिंग यार्ड की स्वीकृति:सीओ
इस संबंध में पूछने पर अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बकोइया बालू घाट में दो डंपिंग यार्ड खोलने की स्वीकृति है। यह पूछने पर कि ठेकेदार द्वारा प्रति 100 सीएफटी बालू का चार गुना पैसा लिया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें नहीं है इसकी जांच करने के बाद अगर बात सही पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।