रमना थाना क्षेत्र के छपरदागा गांव निवासी प्रदीप यादव ने रमना थाना मे आवेदन देकर छपरदागा निवासी संध्या कुमारी, संध्या के भाई अशोक यादव एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के बघौता निवासी सुनील यादव पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के मुताबिक प्रदीप बुधवार को मोटरसाइकिल से रमना आ रहा था। बुधनी बांध के पास पहले से खड़ी पिकअप बीआर 15 ए 1116 को क्रास करने के बाद उक्त वाहन चालक और सवार आरोपी जान से मारने की नीयत से पिकअप से टक्कर मार दिया। प्रदीप ने आवेदन में कहा है कि उस पिकअप में संध्या कुमारी, भाई अशोक यादव एवं सुनील यादव सहित दो अन्य लोग सवार थे।प्रदीप यादव ने मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग किया है।
वहीं छपरदागा गांव निवासी विमला कुंवर ने प्रदीप यादव एवं उसके पुत्र चंदन यादव, विश्वनाथ यादव व उसके पुत्र छोटु यादव पर मारपीट व लुटपाट करने का आवेदन ताकत कार्रवाई की मांगकी है। विमला कुंवर के मुताबिक बुधवार के शाम प्रदीप यादव एवं संबंधित लोगो के द्वारा पुत्री संध्या कुमारी का पैर पत्थर से मारकर तोड़ दिया गया। साथ ही बंदुक का भय दिखाकर उसका जेवर,मोबाईल एव, एक लाख 15 हजार लाख रूपए लुटा लिया गया। घटना के बाद संध्या को गढ़वा के इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। इधर इस घटना को लेकर चर्चा है कि एक राजनीतिक दल से जुड़े एक व्यक्ति की भूमिका विवाद का कारण माना जा रहा है।