अविलंब कार्य कराने की हो पहल आम जनमानस को हो रही परेशानी .. शशिकांत तिवारी
मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के भावी प्रत्याशी शशिकांत तिवारी ने मेदिनीनगर नगर निगम के नगर सहायक आयुक्त को ज्ञापन देकर टेढ़वा शमशान घाट के सुंदरीकरण , चारदीवारी , एवं साफ सफाई कराने एवं चापाकल मरम्मत, लाइट लगाने का मांग किया।श्री तिवारी ने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि नगर निगम अतर्गत पांकी रोड टेढ़वा के पास श्मशान घाट कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां के आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।श्री तिवारी ने नगर सहायक आयुक्त से टेढ़वा श्मशान घाट का नियमित साफ सफाई, चार दिवारी निर्माण कराने एवं लाइट लगवाने का मांग किया है।मांग पत्र सौंपने वालों में श्री तिवारी के साथ , पप्पू गुप्ता, चुन्नू प्रजापति , शामिल रहे ।