कांडी प्रखण्ड संसाधन केंद्र के सभागार में शुक्रवार को बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में प्रखण्ड के सभी छः संकुल के शिक्षक शामिल हुए।बीपीओ वीरेन्द्र प्रसाद ने नए सत्र के प्रथम बैठक में शामिल सभी शिक्षकों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया।आज की इस बैठक में महत्वपूर्ण कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।नए सत्र में वर्ग एक छः व नौ में नामांकन लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक कितना नामांकन हुआ विद्यालयवार डाटा प्राप्त किया गया।बच्चों का शत प्रतिशत अपार आईडी जेनरेट करना ,प्रोजेक्ट्स इम्पेक्ट शत प्रतिशत लागू करना,एस ए 2 का रिजल्ट इविद्यावाहनी में अपलोड करने का निर्देश दिए गए।स्कूल ग्रांट मद की खर्च की गयी राशि के अनुसार स्कूल स्तर पर काम का अनुश्रवण किया जाएगा।स्कूल में जवाबदेही पंजी पर काम करने ,दीवार लेखन पूर्ण करना, चेतना सत्र का आयोजन करना,ब्लैकबोर्ड पर वर्ग में बच्चों की उपस्थिति से जुड़े लेखन करवाना,वर्ग कक्ष में बच्चों के बैठने की स्थिति को बराबर रोटेट करना,कैश बुक अपडेट करना, बाल संसद व इको क्लब का पुनर्गठन करना,एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करने का सख्त निर्देश दिए गए।बीपीओ ने शिक्षकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर तम्बाकू मुक्त परिसर से जुड़ी जागरूकता अभियान चलाने व तम्बाकू मुनेटर का चयन करना,साथ ही वैसे बच्चे जिनका दोहरा नामांकन है वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए नाम हटाने का सख्त निर्देश दिया गया।साथ ही वर्ग एक मे 6 वर्ष से नीचे के बच्चों का नामांकन नही करने की बात कही गयी।
मौके पर बीआरपी सुनील कुमार,जय प्रकाश लाल,सीआरपी अरुण कुमार,प्रभु राम,धर्मेंद्र कुमार दुबे, हेडमास्टर मीरा कुमारी,पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी,निर्पेन्द्र कुमार सिंह,मोहम्मद गुलाम कादिर,देवेंद्र कुमार तिवारी,परमेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र राम,रणधीर कुमार,इमरान आलम,प्रदीप कुमार उरांव,अरुण कुमार,रामेश्वर पाल,श्रीकांत पाण्डेय,गोविन्दर राम,सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।