जिला उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार लिया गया। प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ श्रीमती कनक द्वारा सीओ प्रमोद कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया।बताया जाता है कि बीडीओ के छुटी पर जाने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस अवसर पर सीओ ने कहा कि विकास योजनाओं को ससमय धरातल पर लाना और लंबित मामलों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।