19 Apr 2025, Sat

भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, पिता पुत्र दोनों घायल

शेयर करें

*उमेश कुमार

रमना थाना क्षेत्र के सिलीदाग गांव के बिरकुंअर टोला में बुधवार की रात्री दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में घटी मारपीट की घटना में रामचंद्र मिस्त्री के पुत्र बबलु मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के सूचना के बाद रमना थाना पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मिली सुत्रो से जानकारी के अनुसार बबलु मिस्त्री अपने चाचा से जमीन का बंटवारा कर जमीन बेचना चाह रहा था। लेकिन दूसरे पक्ष के रामस्वार्थ मिस्त्री व उनके स्वजनों को बंटवारा पर आपत्ती था। इसी मामले को लेकर बुधवार की देर शाम विवाद शुरू हो गया और देखते देखते विवाद भड़क गया। घटना में रामचंद्र मिस्त्री भी घायल हो गया। हालांकि अभी तक किसी के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *