मझिआंव – प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस बैठक के दौरान प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने आवास, राशन, पेंशन, मनरेगा एवं आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी कार्यों को बारी-बारी से कर्मियों एवं पदाधिकारी से पूछताछ की। साथ ही प्रमोद कुमार ने सभी कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता का कार्य हर हाल में होना चाहिए और किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो वह धरातल पर होना चाहिए नहीं तो कोई भी कमी बक्से नहीं जाएंगे। साथ ही ही उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार ही कार्यों को पूरा करना है। कोई भी कमी बिना अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेंगे अगर शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ भी वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान बैठक में प्रखंड नाजिर जितेंद्र सिंह, सहायक शैलेश कुमार, जेई राजेश कुमार श्रीवास्तव, सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी, सभी ऑपरेटर उपस्थित थे।