डीडीयू रेलखंड के करकटा रेलवे स्टेशन व उंटारी रोड के बीच बांकी नदी पर बना रेलवे पुल के समीप( पोल संख्या 332/32-34 ) किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। शव डाउन लाइन के बगल में पड़ा हुआ है। सुबह सात बजे तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया।