*रांची : पुलिस ने मध्य प्रदेश के पार्डी गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये गैंग झारखंड समेत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों में शंकर कन्हैयालाल सोलंकी, जूजू, मंगल पार्डी, मनीष कटारिया और रोशन कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान:- सोना: 71 ग्राम (अनुमानित मूल्य ₹7,00,000)
– चाँदी: 25 ग्राम (अनुमानित मूल्य 25,000 रुपए)- चोरी के औजार: पेंचकस, रिंच, लोहे का रॉड, प्लास और लॉकेट
गैंग की कार्यशैली:
बंद घरों को निशाना बनाना,दिन में रेकी करना और रात में चोरी करना,चोरी का सामान ट्रेन या बस के माध्यम से मध्य प्रदेश भेजना
पुलिस कार्रवाई- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशन में कार्रवाई की गई- सिटी एसपी राज कुमार मीणा के पर्यवेक्षण में विशेष टीम ने कार्रवाई की- गैंग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457/380/411 और 413 के तहत कार्रवाई की गई है
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य रांची या झारखंड के अन्य हिस्सों में सक्रिय हैं।