कांडी-प्रखण्ड के राणाडीह पंचायत अंतर्गत सोहगड़ा गांव में नव निर्मित माँ भगवती देवी महामंदिर का अचल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से आरम्भ हुआ।आज इस समारोह का शुभ जलयात्रा कोयल व कासीसोत नदी के संगम से सम्पन्न हुआ। सैकड़ो की संख्या में शामिल स्त्री पुरुष व छोटे बच्चे हाँथो में कलश लिए कलश यात्रा में शामिल हुए।हांथों में धर्म ध्वजा लिए माता के जयकारे लगाते सभी चल रहे थे।बनारस से पधारे विद्वान पंडित आचार्य बालेन्द्र पाण्डेय ने सभी कर्मकांड व पूजन सम्पन्न कराए।जबकि मुख्य यजमान के रूप में विनोद मिस्त्री,विनोद राम,अर्जुन माली,दया राम व कृपानी राम हैं।छः दिनों तक चलने वाला इस प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल शुक्रवार को वेदी पूजन अन्नाधीवास, शनिवार को फलाधिवास, वस्त्राधिवास,धूपाधीवास,गंधाधिवास व पुष्पाधिवास होगा ।रविवार को नगर भ्रमण व रात्रि में सैयाधिवास न्यास,सोमवार को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।उधर मंगलवार को महपूर्णाहूति ,महाभण्डारा तथा आचार्यो व विद्वानो की विदाई किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पार्षद नेहा कुमारी,मुखिया ललित बैठा, बीडीसी उषा देवी,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक ,कमिटि के सदस्य विश्वनाथ राम,वीरेन्द्र राम,लाल जी राम, विक्रम कुमार,मदन मोहन राम,विनोद साह सहित गांव के समस्त जनता लगी हुई है।