19 Apr 2025, Sat

अंबेडकर युवा क्लब कबिसा के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह उत्साह पूर्वक मनाई गई

शेयर करें

रमना प्रखंड के माड़वानिया कबीसा गाँव अंबेडकर युवा क्लब कबिसा के तत्वावधान में गुरुवार की शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वी जयंती समारोह उत्साह पूर्वक मनाई गई। उद्घाटन जिप अध्यक्षा शांति देवी एवम माड़वानिया मुखिया स्वीटी वर्मा ने संयुक्त रूप से बाबा साहब एवम महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्षा ने कहा कि बाबा साहब ने वंचितों को उनका हक एवम अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया है। उनके विचारों को आत्मसात कर ही समता मूलक समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। मुखिया ने कहा कि शिक्षित हो,संगठित हो और संघर्ष करो के उनके मूलमंत्र को जीवन में उतारकर ही हम बाबा साहब के सपनो को साकार कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान मिशन गायक दुष्यंत कुमार,सतेंद्र राम एवम प्रवेश राम तथा गायिका पूजा नायक शर्मा सहित स्थानीय बाल कलाकारों ने भी बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लाल बहादुर राम, अजय राम,संजय राम,बसंत राम विजय राम,प्रभु राम,गोरख राम,बिंदु राम,दीनानाथ राम ,सुजीत राम,सुनील राम,शंकर राम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *