गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार गुरुवार को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त एक सूचना के आलोक में अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पतहरिया गांव पहुंचकर अत्यंत वृद्ध दंपत्ति श्री भुलाई बियार तथा श्रीमती मूर्ति देवी के घर पहुंचे।
दरअसल समाचार पत्र, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक सुबह जानकारी पहुंची थी कि किसी बुजुर्ग दंपत्ति को राशन और पेंशन को लेकर गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस पर संज्ञान लेकर वे दोपहर में पढुआ पंचायत के पतहरिया गांव की तेतरिया बस्ती निवासी उक्त बुजुर्ग दंपति के घर स्वयं पहुंच गए। वे अपने साथ संबंधित पदाधिकारियों सहित राशन के साथ पहुंचे थे। उन्होंने जाते ही सर्वप्रथम राशन प्रदान किया तदुपरांत बुजुर्ग पति-पत्नी का हाल-चाल पूछ उनकी आर्थिक स्थिति, उनके स्वास्थ्य, उनकी देखभाल कर्ता के अलावा उनकी पेंशन, आवास और राशन कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जांच के क्रम में प्राप्त तथ्यों के अनुसार उक्त दंपति की पेंशन राशि बकाया नहीं है, मार्च तक की राशि उनके खाते में जा चुकी है, किंतु किसी बायोमेट्रिक परेशानी के चलते वे बैंक से अपना पैसा नहीं निकल पा रहे थे, इस पर तत्काल मौके पर ही एसडीएम ने एसबीआई स्टेट बैंक शाखा के संबंधित प्रबंधक को फोन कर नियमानुसार समस्या निदान का निर्देश दिया। संबंधित बैंक प्रबंधक ने उक्त तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान कर दिया। बुजुर्गों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। राशन कार्ड में नाम जुड़ने तक संबंधित दंपति को हर माह ससमय राशन उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए बीडीओ तथा सीओ को निर्देश दिया गया। संजय कुमार ने लौटते समय उन बुजुर्ग माता जी को दवाई आदि खरीदने के लिए अपने स्तर से छोटी सी राशि भी उपलब्ध करवाई।
संजय कुमार ने बुजुर्ग दंपति के बेटों से भी कहा कि वे उनका पूरा ध्यान रखेंगे, किसी भी रूप में यदि उनको दिक्कत परेशानी होती है तो वे सीधा अनुमंडल कार्यालय या प्रखंड कार्यालय को सूचना देंगे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे।