19 Apr 2025, Sat

एक माह के अंदर तिन युवाओं की मौत होने से गांव में पसरा मातम

शेयर करें

रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत में एक ही माह के अंदर हुए तीन युवाओं की मौत से ग्रामीण सदमे में है। बुधवार की शाम सिलीदाग पंचायत के विद्यालय टोला निवासी कमेश राम की हुई अचानक मौत से पूरा गाँव मर्माहत है। ग्रामीणों के अनुसार सुखाड़ी राम के 45 वर्षीय पुत्र कमेश राम अपनी पुत्री की शादी के तैयारी में लगे थे घर में शादी के तैयारी जोर शोर से चल रही थी तिलक तीन अप्रैल और शादी सात अप्रैल को तय था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक कमेश राम का शादी निमंत्रण अपने रिस्तेदारो को देकर बुधवार को शाम घर पहुंचे और अपनी पुत्री से मांग कर एक लोटा पानी पिया और जमीन पर बिस्तर लगाकर आराम करने लगे इसी क्रम में अचानक से छटपटाने लगे तो घर में उपस्थित परिजनों ने शोर गुल किया इसके बाद अगल-बगल के पड़ोसियों ने ईलाज हेतु घर से कन्धा पर उठाकर सड़क तक लाये, इनके घर तक आने-जाने का सड़क नहीं है और लोग पगडण्डी के सहारे आज भी आते-जाते हैं। मुख्य सड़क तक पहुंचते ही कमेश राम ने दम तोड़ दिया। शादी का माहौल मातम में बदल गया परिजनों के चित्कार से उपस्थित ग्रामीणों की आँखे नम हो गयी।

कमेश राम के तीन पुत्री और एक पुत्र है, और बड़ी लड़की का शादी कर दूसरी लड़की की शादी की तैयारी में थे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन गत वर्ष पूर्व बज्रपात के चपेट में आये थे तब से बाहर मजदूरी करने नहीं जाकर कबाड़ी का काम कर जीवन यापन कर रहे थे इनकी असमय मृत्यु से परिवार और दो बहनो की जिम्मेवारी इनके एकलौते पुत्र के कंधो पर आ गया। मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिलकर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश ठाकुर, ग्रामीण राकेश कुमार, संजीव राम, उपेंद्र ठाकुर, दुखहरण राम इत्यादि ग्रामीणों ने मिलकर ढांढस बढ़ाया। मृतक का अंतिम संस्कार विलुप्त होते गड़गड़वा नदी स्थिति शमसान घाट पर गुरुवार को किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *