कांडी – थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया – मोहम्मद गंज भीम बराज पर होमगार्ड जवान के साथ जानलेवा हमला एवं सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि तपेन्द्र कुमार सिंह पिता स्व0 राजकिशोर सिंह ग्राम करुई थाना मझिआंव जिला गढ़वा वर्तमान गृहरक्षक उतर कोयल भीम बराज के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया l उक्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 38/25 दिनांक 21/04/2025 विभिन्न सुसंगत धाराओं प्राथमिक दर्ज किया गया है ।
साथ ही उन्होंने ने बताया कि
कांड का सारांश- दिनांक 20 अप्रैल 25 रविवार की शाम समय 6:00 बजे वादी भीम बराज के पास एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे तभी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हरिगोविन्द तिवारी उम्र 39 वर्ष पिता रामाशिष तिवारी ग्राम खोरीडिह थाना मेराल,सुरज पाण्डेय पिता सियाराम पाण्डेय उम्र 30 वर्ष ग्राम कुशहा पतहरिया थाना कांडी दोनों जिला गढ़वा निवासी एक ब्लैक स्कॉर्पियो JH03AR1752 से आए और वादी के कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जानलेवा हमला किए। जिससे वादी पूरी तरह से जख्मी हो गए। कांड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है,तथा ब्लैक स्कॉर्पियो JH03AR1752 को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर मिली प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार कोयल नदी भीमराज पर दोनों तरफ बैरियर लगा हुआ है। वहीं बैरियर को उठाकर बड़े वाहन एवं डीजे लोड चार पहिया ओभर हाइट वाहन को पार करने को लेकर बराती एवं वाहन चालक से विवाद उत्पन्न हुआ। इसी दौरान भीमराज पर कार्यरत होमगार्ड तपेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट किया। जिसके बाद कांडी पुलिस को सूचना दिया गया। और मारपीट में शामिल दोनों आरोपी एवं चार पहिया वाहन को पकड़ लिया गया।