6 Jul 2025, Sun

एसडीएम ने आखिर दोनों दिनों तक क्यों किए पुलिस कंट्रोल का निरीक्षण,दिए कई दिशा निर्देश पर

शेयर करें
एसडीओ ने लगातार 2 दिन पुलिस कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कंट्रोल रूम के माध्यम से विधि व्यवस्था का हो रहा नियमित अनुश्रवण

होली के मद्देनजर कंट्रोल रूम में शिफ्ट-वार 9 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त : एसडीओ

सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के सभी मार्गों और चौराहों पर 24 घंटे नजर

गढ़वा होली पर्व के मद्देनजर सौहार्द्र और विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय कंट्रोल रूम नियमित रूप से 24 घंटे सक्रिय हैं। सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों की सीसीटीवी से क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल न केवल कंट्रोल रूम में बल्कि सभी संवेदनशील स्थलों पर भी प्रतिनियुक्त हैं।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने चिनिया मोड़ पर अवस्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष का लगातार दोनों दिन गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग पालियों में औचक निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। एसडीओ ने कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में प्राप्त हुए फोन कॉल्स और उन पर की गयी कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली, साथ ही यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के सभी चौक चौराहों और प्रमुख मार्गो का बारीकी से मुआयना किया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण स्थिति मिली।
उन्होंने बताया कि 13 मार्च से 15 मार्च तक के लिए प्रतिदिन 6 घंटे की चार अलग-अलग शिफ्ट में दंडाधिकारी रोस्टर अनुसार प्रतिनियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शेखर जमुआर और एसपी दीपक पांडेय के नेतृत्व में जिले का प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि सभी वर्ग एवं संप्रदायों के लोग शांति और समरसता के माहौल में अपने पर्व त्यौहार मना सकें।

उन्होंने बताया कि ऐहतियातन होली के ठीक पूर्व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत बड़ी संख्या में संभावित शांति-भंग कर्ताओं के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, साथ ही नशापान एवं रैश ड्राइविंग पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों को पर्व और त्योहार के इस मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *