महावीर मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मोड़ के समीप अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार युवक होली के मस्ती में जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास एक घर से जा टकरा गई थी। वहीं इस घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंचे। और उनके नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार राम, अंदीप कुमार की मौत हो गई है। जबकि अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। तीनों लेस्लीगंज के दारुडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं
घलेस्लीगंज पुलिस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
वहीं परिजन मौके पर पहुंचे हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।