कांडी:थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरत पहाड़ी में एक अहरा में पानी में डूबने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी गांव के रहने वाले जिम्मेदार रजवार (70 वर्ष) के रूप में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति कल सोमवार की शाम 5:00 बजे अपने घर भारत पहाड़ी से पाही पर अस्थाई घर पर गया था। इसी क्रम में रास्ते में एक आहार पड़ता है, बुजुर्ग व्यक्ति किसी तरह उसमें गिर कर डूब गया। आसपास रहे लोगों के हो-हल्ला करने के बाद जुटे ग्रामीणों ने मृतक जिम्मेदार रजवार को आज मंगलवार की लगभग दोपहर 2:00 बजे पानी से बाहर निकाला, लेकिन, तब तक जिम्मेदार रजवार की मौत हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना पाते ही कांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।