मझिआंव:नगर पंचायत कार्यालय द्वारा दुकान आवंटित होने के बाद भी मुख्य पथ पर मीट मुर्गे की दुकानें खोली जा रही है। साथ ही दवा का छिड़काव नहीं होने एवं वेस्ट कचरा आस पास फेंक दिए जाने के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।पैदल चलने वाले तो परेशान हैं ही वाहन से चलने वाले लोग भी मीट दुकानों से उठते दुर्गंध के कारण उक्त रास्ते से नही जाना चाहते।
गौरतलब हो कि लगभग डेढ़ साल पहले बाजार समिति में शब्जी विक्रेताओं एवं स्थानीय लोगों की मांग पर मीट दुकानदारों को रेफरल अस्पताल के बगल में दुकानें आवंटित की गई है। लेकिन वे लोग मेन रोड के सटे मीट मुर्गे की दुकान लगा रहे हैं। इस बारे में कुछ माह पहले लोगों की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद मीट दुकानदारों द्वारा कुछ दिन आवंटित दुकानों में दुकान लगाया जा रहा था और साफ सफाई का भी ध्यान दिया जाता था, साथ ही दवा छिड़काव भी किया जाता था। लेकिन पुनः पहले ही की तरह सड़क पर दुकानें लगाई जाने लगी। इस बारे दस दिन पहले स्थानीय लोगों ने अखबारों के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराया था और उनके द्वारा आस्वासन भी दिया गया था लेकिन, इसपर कोई सार्थक पहल नही किया गया।