सगमा:रविवार को दोपहर धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। दुसैया–झुनका गांव की सीमा पर धुरकी–बिलासपुर मुख्य पथ पर बांस लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे घघरी निवासी 28 वर्षीय गणेश प्रसाद यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक गणेश प्रसाद यादव झुनका गांव के श्यामसुंदर भुइयाँ के ट्रैक्टर पर बांस खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुख्य सड़क पर पहुंचते ही ट्रैक्टर अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक विकेश भुइयाँ कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, जबकि गणेश ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत के मुंह में समा गाया ट्रैक्टर पर बैठे श्यामसुंदर भुइयाँ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों के मददत से अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत अपने दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।
इस संबंध में पूछे जाने पर धुरकी थाना प्रभारी ने कहा कि, परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मृतक गणेश की शादी मात्र आठ महीने पहले अप्रैल माह में हुई थी। वर्ष पूरा होने से पहले ही मौत की खबर ने परिवार और गांववालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन का रो–रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
इस बीच ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक विकेश भुइयाँ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चालक की उम्र सिर्फ 12 से 15 वर्ष है, जो सीधे तौर पर मोटर वाहन अधिनियम का घोर उल्लंघन है। ग्रामीणों ने नाबालिग चालक की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वाहनों की सही निगरानी न होने के कारण ऐसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
दुर्घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उनमें से प्रमुख रूप से पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, रामेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, बीडीसी प्रतिनिधि रविंद्र बैठा, पूर्व बीडीसी सुशील बैठा, दीपक यादव,पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम, शैलेश यादव, रेवत प्रसाद यादव, प्रताप यादव, बलराम बैठा, भगवान दास यादव, मंगल कुमार यादव, अवधेश यादव, रिंकू यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।