पलामू: अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार वनांचल हॉस्पिटल जपला के संचालक के भाई महेंद्र मेहता की बीती शाम घटना स्थल पर मौत हो गई थी, वह होली मिल कर संढा से जपला बाइक से लौट रहे थे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर मुख्य पथ को नहर मोड़ के समीप जाम कर दिया। जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक सह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने किया। दोषी का पता लगा कर कार्रवाई करने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। और काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क से जाम हटाया गया।