7 Jul 2025, Mon

महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाओं का निरीक्षण के दौरान एसडीओ को परीक्षार्थीयों ने क्यों बोला थैंक्यू——-

शेयर करें

परीक्षार्थियों को परेशान देख मौके पर बिजली आपूर्ति शुरू करवाई, छात्र बोले थैंक्यू

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वा के महाविद्यालयों में मंगलवार से आरंभ हुई बीए, बीएससी, बीकॉम की सेमेस्टर परीक्षाओं के क्रम में विधि व्यवस्था जांच हेतु गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नामधारी कॉलेज, सूरत पांडे डिग्री कॉलेज एवं गोपीनाथ महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी तथा अन्य एहतियाती मामलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालयों के परिसरों एवं परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर चल रही शांतिपूर्ण परीक्षाओं, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रथम पाली में जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं द्वितीय पाली में हो रही हैं। प्रथम पाली में भूगोल, इतिहास, हिंदी तथा भौतिकी आदि विषयों की परीक्षाएं थी। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षायें संपन्न करवाने के लिए निदेश दिये।


परीक्षार्थी हुये खुश

नामधारी कॉलेज में भ्रमण के दौरान एसडीओ ने वहां देखा कि परीक्षा हाल में लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे किंतु बिजली न होने के कारण अंधेरे और गर्मी से छात्र काफी परेशान थे, जबकि महाविद्यालय का जनरेटर खराब था। उनकी परेशानी को देखते हुए एसडीओ ने मौके पर ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली आपूर्ति के लिए कहा, फलस्वरुप अगले दो से तीन मिनट में विद्युत आपूर्ति चालू हो गयी इससे छात्रों ने राहत की सांस ली। एसडीओ की इस तत्परता पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने उनको धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *