कांडी प्रखंड अंतर्गत कांडी गांव की जनता ने अंचलाधिकारी राकेश सहाय को एक आवेदन देकर दशगात्र घाट व स्नानघर निर्माण हेतु सरकारी भूमि का मापी कर सीमांकन करने की मांग किए हैं।कांडी गांव के सैकड़ो लोगों ने सीओ को आवेदन देते हुए कहा है कि कांडी पंचायत के ढबरिया गांव पोखरा के कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र के पास कांडी गांव का दशगात्र का कार्य किया जाता है वहां पर महिलाओं को स्नान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।इस स्थल पर सरकारी भूमि भी है।ग्रामीणों ने उक्त सरकारी भूमि का मापी कर सीमांकन करवाने की मांग किया है ताकि उक्त सरकारी भूमि पर एक दशगात्र घाट व स्नानघर का निर्माण कार्य जल्द हो सके।उक्त आवेदन में ग्रामीणों की मांग को जिला पार्षद सुषमा कुमारी, मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलीप राम ने भी अपनी अनुशंसा करते हुए सही बताया है। सीओ राकेश सहाय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सरकारी भूमि की मापी करने के लिए दो अमीन धर्मदेव राम व अमीन धर्मेन्द्र को लिखित रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है।