7 Jul 2025, Mon

लाभुकों का ईकेवाईसी नहीं करवाना डीलरों के द्वारा आपराधिक लापरवाही, मुखिया भी होंगे जिम्मेवार: बीडीओ

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड क्षेत्र के तमाम मुखिया को शाम के 5:00 बजे तक अपने-अपने पंचायत के डीलरों के साथ बैठक कर वैसे पीडीएस लाभुक जिनका अभी तक ई केवाईसी नहीं हुआ है उसे संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है। समाचार पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 11हजार पीडीएस लाभूकों का ई केवाईसी नहीं होना डीलरों का अपराधिक लापरवाही माना जाएगा। ऐसे में सभी मुखिया अपने पंचायत के राशन प्राप्त करने वाले लाभूको को हर हाल में ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करेंगे। जैसे कि सभी लोग को पता है कि 30 अप्रैल तक ही केवाईसी की अंतिम तिथि है। उसके बाद ई केवाईसी नहीं हो पाएगा,और उन्हें राशन से वंचित हो जाना पड़ेगा। इसलिए सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत में बैठक करके ई केवाईसी से वंचित लाभूको का ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा डीलरों के साथ ही साथ मुखिया भी ईकेवाईसी नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे। कहा की चाहे जितनी भी बिलंब हो जाए सभी पंचायत सचिव अपने-अपने मुखिया एवं सभी डीलरों के साथ पंचायत भवन में बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बैठक की तस्वीर सभी ग्रुप में शेयर भी करेंगे। अगर डीलरों की मनमानी से योग्य लाभुकों का ई केवाईसी करने से वंचित रहता है तो डीलर के साथ ही साथ मुखिया भी संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने सभी पंचायत सचिव को मुखिया के साथ कोऑर्डिनेशन करके इस बैठक को सुनिश्चित रूप से करेंगे और स्वयं भी इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *