7 Jul 2025, Mon

एसडीओ ने अधूरी पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण,विभागीय पदाधिकारियों को अधूरे काम की जांच गंगआाा गति करने के दिये निर्देश

शेयर करें

अनुप सिंह

पिछले दिनों ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में अचला के मुखिया श्री मुखराम भारती द्वारा रखी गई शिकायतों के आलोक में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अचला पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में अधूरी पड़ी पांच नलकूप योजनाओं का निरीक्षण किया। मुखिया श्री भारती ने ‘कॉफी संवाद’ में एसडीएम के समक्ष मामला उठाया था कि गगंााकं पंचायत में 2022-23 की पेयजल योजनाओं को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है, इस आलोक में एसडीएम द्वारा किए गए स्थानीय निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि डेढ़ वर्ष पहले से ये पांच बोरिंग किये हुए पड़े हुए हैं किंतु न ही इनमें कोई पंप अधिष्ठापित किया गया और न ही जल मीनार बनाई गई।

निरीक्षण में पाया गया कि नारायणपुर के रामू कुमार मेहता के घर के सामने, राजेंद्र कुमार मेहता के घर के सामने, श्याम मेहता के घर के सामने, लखन शर्मा के घर के सामने तथा सिमरिय टोला में कुल पांच बोरिंग फरवरी 2024 में किए गए थे। जल मीनार के लिए फाउंडेशन भी खोदा गया था, आसपास में गिट्टी, बालू भी पड़ी हुयी मिली किंतु जलमीनार का निर्माण नहीं हुआ। इस पर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम से आगामी पेयजल संकट को देखते हुए यथाशीघ्र सभी योजनाओं को फंक्शनल करवाने का अनुरोध किया। संजय कुमार ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को दो दिनों में वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं के प्राक्कलन व निविदा के अनुरूप शेष बचे हुए काम को नियमानुसार पूर्ण करने को कहा। इस दौरान एसडीएम ने नमूने के तौर पर एक बोर में जल स्तर की स्थिति को लेकर रस्सी से जांच भी कार्रवाई। इस दौरान पंचायत के उप मुखिया रामनाथ महतो, उदय रजवार, महेंद्र महतो, रिंकू देवी, कविता देवी, चंदन मेहता, रामू कुमार, श्रवण कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *