बरडीहा थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ उलझना, और कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिगन प्रजापति उम्र 50 वर्ष पिता- स्व0 बिशंभर प्रजापति ग्राम कुंद्रहे थाना बरडीहा के द्वारा पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जब उनके घर पर नोटिस देने गए हुए थे उसी समय या घटना हुई है। और इस मामले में थाना कांड संख्या 23/25 दिनांक 27/4/25 को सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करते हुए, प्रा0अभि0 बिगन प्रजापति विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।