27 Aug 2025, Wed

पशुओं से भरा पिकप पलटा, तस्कर फरार,पुलिस ने पिकप को किया जप्त

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव में रविवार को रात्रि लगभग डेढ़ बजे मवेशियों से भरी पिकअप (JH03A-9859) पलट गई। इस दौरान पशु तस्कर एवं ड्राइवर कई मवेशियों के बंधन काटकर उन्हें भगाने में कामयाब रहे। जबकि एक घायल मवेशी को वे वहीं छोड़ गए।जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को रात्रि 1:30 बजे मवेशियों से भरी पिकअप दवनकारा गांव में पलट गई।इसके बाद जबतक ग्रामीण पहुंचते तबतक तस्कर मवेशियों को लेकर फरार हो गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझिआंव थाना को दी। इसके तुरंत बाद ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर गये पुलिस पदाधिकारी ने पिकअप को जब्त कर लिया और पशु चिकित्सक से घायल गाय का इलाज करवा कर उसे स्थानीय चौकीदार व ग्रामीण के संरक्षण में सौप दिया।

इस संबंध में पूछने पर एएसआई आलोक कुमार ने बताया कि पिकअप को जप्त कर थाना ले आया गया है जबकि घायल गाय का इलाज करवा कर स्थानीय ग्रामीण एवं चौकीदार के संरक्षण में दिया गया है तथा अज्ञात तस्कर एवं गाड़ी के मालिक और ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं घायल पशु का इलाज डॉक्टर दिनेश कुमार यादव एवं अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस संबंध में डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि दवा इंजेक्शन देकर उसे खड़ा कर दिया गया है बाकी उपचार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *