रमना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से पुलिस द्वारा चलाए गए स्पेशल ड्राइव में विभिन्न क्षेत्र से 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि बुधवार को थाना पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव में 5 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मडवनिया गांव निवासी महावीर भुइंया के पुत्र सुरेश भुइंया, रमना सरजू साव के पुत्र के मनोज साव, बनखेता के स्व. नारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह, गम्हरिया के बद्री भुइंया के पुत्र रामसागर भुइंया एवं हारादाग के रघुनाथ चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायीक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।