मझिआंव थाना अंतर्गत मझिआंव बरडीहा मुख्य पथ पर अखौरी तहले गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक नाबालिग एवं पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों में घुरुआ गांव का लगभग 17 वर्षीय किशोर शेख अब्दुल एवं मझिआंव निवासी 55 वर्षीय बाल किशन शर्मा एवं उनका 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना शर्मा का नाम शामिल है। घटनास्थल के समीप उपस्थित ऋषभ श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगियों ने तीनों घायलों को मझिआंव रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉ विशाल कुमार मिश्रा द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अब्दुल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता पुत्र मझिआंव की तरफ अपने फर्नीचर का दुकान खोलने जा रहे थे। और मझिआंव की तरफ से घुरुआ जा रहे अब्दुल ने मुन्ना शर्मा के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अब्दुल ने इसके पहले चन्द्री के सोरहबीघवा में भी एक ब्यक्ति को हल्का टक्कर मारकर काफी तेज रफ्तार से भाग रहा था।और अखौरी तहले गांव में अपना मोटरसाइकिल संभाल नहीं सका और विपरीत दिशा से आ रही मुन्ना के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल दुर्घटना के समय किसी भी सवार ने हेलमेट नही पहना हुआ था।