रमना थाना क्षेत्र के झुरहा मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल गम्हरिया निवासी बुचून यादव,शैला देवी दोनों का प्राथमिक उपचार रमना के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराई गई में कराने के उपरांत विशेष इलाज के लिए उनके गार्जियन को फोन कर बुलाई गई। बताया जाता है लावाही निवासी प्रेम साह एवं पत्नी कोसिला देवी अपने रिश्तेदार के घर शादी समोरोह से वापस लौट रहे थे ,तभी विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उससे इलाज के लिए रमना के निजी क्लीनिक मे भर्ती कराई गई प्राइवेट डॉक्टर के द्वारा इलाज कराई प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्होंने सदर हॉस्पिटल गढ़वा भेज दिया।