अपने गठन के पांचवें साल में भी एक बार फिर राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की निर्धारित तिथि तीसरी चौथी बार प्रशासन के द्वारा फिर से टाल दी गई है। इस मामले को लेकर कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे से बात करके कहा है कि कोई कारण है या मिली भगत करके बार-बार पुनर्गठन की तिथि को टाल दिया जा रहा है। अगर फिर से ऐसा ही हुआ तो कांडी के अभिभावकों एवं ग्रामीणों के साथ वह उपायुक्त से मिलकर इसकी फरियाद करेंगे। इस पर बीईईओ ने कहा कि इस बार निर्धारित तिथि पर निश्चित रूप से पुनर्गठन करा दिया जाएगा। इस बार तिथि नहीं टलेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की गढ़वा जिला इकाई के द्वारा राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए 5 मई 2025 की तिथि संभवत: चौथी बार निर्धारित की गई थी। लेकिन पुन: इस तिथि को टाल दिया गया। इसका कारण बताया गया है कि 5 मई 2025 को टीएनए की परीक्षा एवं 5 से 7 मई 2025 तक विद्यालय प्रमाणीकरण का कार्य होने के कारण 5 मई को विद्यालय प्रबंधन समिति एसएमसी का पुनर्गठन नहीं कराया जा सकता। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बीआरसी कांडी के पत्रांक 256 दिनांक 3 मई 2025 के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की अगली तिथि 8 मई 2025 निर्धारित की गई है।