सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से जाने जाने वाले गोपालपुर गांव निवासी युवा समजसेवी सह बोदरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनूप कुमार दुबे उर्फ मीनू दूबे नें अपने जीवन मे लोगों की बढ़चर का सेवा की है। इसी कड़ी में इन्होंने निस्वार्थ बिना जाने पहचाने वालों के लिए अभी तक 23 वीं बार B निगेटिव ब्लड डोनेट किया है।आज एक अनजाने जरूरत मंद महिला को सदर अस्पताल गढ़वा मे भी उन्होंने एक यूनिट बिल्ड डोनेट किया।जो यह बल्ड ग्रुप बहुत ही रेयर होता हैँ।
इसके अभाव में ज्यादातर लोगों की जान भी चली जाती है।साथ ही इन्होने अपने तो डोनेट करते देते ही हैँ दूसरे लोगो को भी मोटीभेट करते है। और जब भी किसी अनजाने लोगो की भी जरूरत पड़ने पर हमेशा तत्पर रहते हैं।उनकी इस तरह की निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने को लेकर लोगों ने साधुवाद दिया है। वहीं इस दौरान महिला के परिजनों के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।