मझिआंव अंचल कार्यालय में सीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया, और राजस्व कर्मचारी संजीव पांडेय को विदाई दी गई। इस दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार एवं अन्य कर्मीयों के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। विदाई समारोह के दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि जब से आया हूं तब से मैं देखा कि संजीव पांडेय निरंतर समय से कार्यालय आना और अपने कार्यों को स-समय निष्पादन करना यह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग लगा रहता है, और संजीव पांडेय जहां भी नौकरी करेंगे वहां बेहतर तरीके से करेंगे, और हम यही उम्मीद भी करते हैं। संजीव पांडेय जटिल कार्यों को भी निष्पादन किया है।यह बहुत ही सराहनीय है। इन्हें हम अच्छे कार्यों के लिए हम 100 में 100% अंक दे रहा हूं।
ईस दौरान प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी धनलाल उरांव ने कहा कि संजीव कुमार पाण्डेय जी का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है इसे हम सब याद करेंगे। उन्होंने बराबर अपने कार्यों पर ध्यान दिया है, और जटिल कार्यों को भी निष्पादन किया है, और जहां जरूरत महसूस हुआ वहां सहयोग लेकर कार्यों को निष्पादन किया। विदाई के दौरान संजीव पांडेय भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं अपने सभी कर्मियों से सहयोग मिला है।
उन्होंने कहा कि मझिआंव अंचल में दिसंबर 2018 में योगदान दिया था और आज 5 मई 2025 सोमवार तक हमें भरपूर सहयोग मिला है, और मैं ज्यादा दूर नहीं मेराल अंचल ही जा रहा हूं। जरुरत पड़ने पर हम निरंतर याद करेंगे। वहीं विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन राजस्वकर्मी शैलेश कुमार के द्वारा किया गया, और उन्होंने संजीव पांडेय के बारे कहा कि यह सभी लोगों को सहयोग किया है और बेहतर कार्य किए हैं। वहीं अन्य कर्मीयों ने भी बारी बारी से अपने बातों को रखा। मौके पर लिपिक राहुल कुमार,अमीन राजाराम राम मेहता, उतम कुमार, राजस्व कर्मचारी सियाराम बड़ाई, लिपिक विरेन्द्र कुमार रवि, अजीत कुमार दुबे, अरुण कुमार,अमित कुमार,भुषण कुमार ,सूर्यदेव माली, संजय राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।