5 Jul 2025, Sat

विधानसभा क्षेत्र के हर चेकडैम को मरम्मती कराकर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना मेरा लक्ष्य: नरेश प्रसाद सिंह

शेयर करें

अनुप सिंह

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में असिंचित हजारों एकड़ जमीन को सिंचित करने के उद्देश्य से जमुदहा डैम एवं जटकुटवा पहाड़ का तपती दोपहरी में निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जटकुटवा पहाड़ पर चेक डैम बनाकर बेकार बहने वाले पानी को नहर के माध्यम से समस्त पहाड़ी क्षेत्र के तराई जमीन को सिंचित करने को प्रतिबद्ध हूं। और जल्द ही बड़ा निर्माण होगा। इस निर्माण से असंचित बंजर जमीन दो फसली में तब्दील हो जाएगा। जिससे हर छोटे-बड़े किसानों को अपने जमीन से फसल उपजाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा पहला प्राथमिकता है कि हर छोटे-बड़े चेक डैम और तालाबों को मरम्मती (जिर्णोद्धार) करवा कर हर किसानों को खेत तक पानी पहुंचाना। कहा कि किसान अपने खेतों से जब फसल उपजाएंगे तो क्षेत्र में दोगुना खुशी होगा। जिससे किसानों को अनाज खरीदना नहीं पड़ेगा और अच्छे फसल उपजा कर बाजार में बेचने पर आमदनी होगा। वहीं मौके पर शंभू नाथ सिंह, उपेंद्र यादव, गोरखनाथ सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह,बटेश्वर सिंह ,उदल राम, मिंटू राम, वैद्य नाथ रजवार,एवं विधायक प्रतिनिधि, आतिश सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *