आग में झुलसने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह दर्दनाक घटना चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतिलिपी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जहां सोमवार को दिन के 11 बजे पुआल से एक घर में आग लग गयी। और आग की चपेट में आकर चारों बच्चे जिंदा जल गये। जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे घर में पुआल में खेल रहे थे। तभी अचानक उसमें आग लग गयी। जिसकी चपेट में आकर चारों बच्चे झुलस गये और सभी की मौत हो गयी। आग कैसे लगी या किसी ने लगाई है जिसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और जांच में जुट गई है।