रमना शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर सोमवार की रात यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जब एकाएक मुख्य पथ ( एनएच 75 ) तीन दिशाओं से सैकड़ों वाहनों की आमद ने चौराहे को ठप कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि करीब दो घंटे तक लोग वाहनों में फंसे रहे। बारातियों से भरी वाहनों, निजी कारों और ट्रकों की अव्यवस्थित आवाजाही से चौक पर अफरातफरी मच गई। कही तीन तो चार लेन में वाहन के खड़े हो जाने से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। यहां तक की बिशनपुरा रोड, डंडई रोड के अलावे एनएच से सटे गली मोहल्ले पर जाम का प्रभाव रहा।
रात्री साढ़े आठ बजे से लगा जाम स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से करीब 10:30 बजे हटाया गया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाली। चौक पर मौजूद ग्रामीणों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। विशेष बात यह रही कि बारात में शामिल लोग भी इस प्रयास में आगे आए और अनुशासन का परिचय देते हुए व्यवस्था बहाल करने में मदद की। रात लगभग साढ़े दस बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
स्थानीय दुकानदारों और वाहन चालकों के अनुसार, यह समस्या रोज की है। चूंकि मुख्य पथ के अलावे तीन अलग-अलग मार्गों का जुड़ाव होने के कारण हर समय किसी न किसी दिशा से वाहन आ रहे होते हैं, जिससे यहाँ जाम आम बात हो गई है। इधर लोग लंबे समय से ट्रैफिक व्यवस्था की मांग करहे हैं।