मझिआंव थाना क्षेत्र मझिआंव-खरसोता मुख्य सड़क पर एवं कांडी थाना क्षेत्र के पतिला- सुणडीपुर मुख्य सड़क पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर बिजली खंभा से टकरा गई जिसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों के द्वारा मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह के द्वारा घायल कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार गांव निवासी राजेश्वर राम के 25 वर्षीय पुत्र शिव बच्चन राम एवं पतीला गांव निवासी दिनेश राम के 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम को प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर रेफर कर दिया गया।
जबकि दूसरी घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के बुढ़ीखांड़ गांव स्थित बांकी नदी के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु महावीर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मझिआंव लाया गया। जहां पर डॉ मनीष सिंह के द्वारा मझिआंव थाना क्षेत्र के करकटा गांव निवासी विनोद राम के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार एवं कांडी थाना क्षेत्र के खुटहेरीया पंचायत अंतर्गत रकसही गांव निवासी सत्येंद्र रजवार के 22 वर्षीय पुत्र पंचम कुमार को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु गढ़वा रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार करकटा गांव निवासी धनंजय कुमार अपने घर से आवश्यक कार्य हेतु मोटरसाइकिल से गढ़वा की ओर जा रहे थे। इसी बीच तिलक समारोह में भाग लेकर लौट रहे पंचम कुमार अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।
इसी दौरान बांकी नदी के समीप दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दुर्घटना में धनंजय कुमार ज्यादा चोटिल हुआ है। इधर मिली जानकारी के अनुसार सभी मोटरसाइकिल सवार हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किए थे ।जिसके कारण सर में गंभीर चोट लगी है। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने थाना एस आई नसीम अंसारी एवं पुलिस बल को बुढ़ीखांड़ दुर्घटना स्थल पर भेजा गया।