7 Jul 2025, Mon

पर्यटन से जुडेगा रानी ताल डैम, बराही धाम, कुंदरी लाह बगान एवं झलखंडी मंदिर,केचकी संगम,भीम चूल्हा एवं आईबी गेस्ट हाउस का बनेगा डीपीआर

शेयर करें

अनुप सिंह

पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर होगा रोजगार सृजन: उपायुक्त

वर्तमान पर्यटन स्थलों की कैटेगरी होगा अपग्रेड

देवरी पार्क का होगा जीर्णोद्धार, छतरपुर में बनेगा मल्टीपरपस पार्क

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की हुई बैठक

पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले में पर्यटन संवर्द्धन, उनका विकास, सौंदर्यीकरण एवं नये पर्यटन स्थलों को जोड़कर वहां पर्यटकीय विकास करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने पर्यटन मद के अंतर्गत चिन्हित एवं अधिसूचित तथा पर्यटन स्थलों के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण तथा संचालित योजनाओं से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नये पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करते हुए संचालित योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने का निदेश दिया।


उपायुक्त ने रानी ताल डैम बराही धाम, कुंदरी लाह बगान एवं झलखंडी मंदिर इत्यादि को नये पर्यटक स्थलों से जोड़कर पर्यटकीय सुविधा बहाल करने का निदेश दिया। उन्होंने वर्तमान पर्यटन स्थलों की कैटेगरी अपग्रेड करने का निदेश दिया। साथ ही चियांकी पहाड़ एवं पार्क का संचालन मेदिनीनगर नगर निगम से कराने का निदेश दिया। मलय डैम का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। केचकी संगम, भीम चूल्हा, एवं आईबी गेस्ट हाउस (निरीक्षण भवन) का डीपीआर पूर्ण कराते हुए संपूर्ण पर्यटकीय विकास कराने का निदेश दिया। इसके साथ ही देवरी पार्क का जीर्णोद्धार करने तथा छतरपुर में मल्टीपरपस पार्क बनाने का निदेश दिया। उन्होंने जिले के सभी पर्यटन स्थलों से संबंधित साईनेज लगाने को निदेश दिया, ताकि व्यापक फलक पर इन स्थलों की पहचान बन सके।


उपायुक्त ने कहा कि सरकार पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। नए ट्रेकिंग रूट चिन्हित करने का निदेश दिया ऐसे में पलामू जिले के पर्यटन स्थलों के विकास से यहां दूसरे जिला एवं राज्यों से पर्यटक पधारेंगे। पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा। इससे यहां के स्थानीय लोगों को लाभ होगा।


बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतीमा कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, माननीय सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *