मेढ़़ना, उरसुगी, बेलचंपा, चेतना आदि इलाकों में चलाया अभियान
अनुप सिंह
गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार शाम अवैध देशी शराब बेचने और अड्डेबाजी कर पीने वालों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया। उन्होंने गढ़वा रेलवे स्टेशन, मेढ़ना कला, बबेलचंपा, चेतना उरसुगी आदि इलाकों में गुमटियों में बिक रही अवैध शराब की सूचनाओं के आलोक में छापेमारी की। इस दौरान ज्यादातर स्थलों पर शराब बिकने की पुष्टि हुई, हालांकि पीने और पिलाने वाले लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए। छापेमारी में मिली शराब की बोतलों, गैलन एवं अन्य कंटेनरों में भरी हुई शराब को मौके पर बहाकर विनष्ट कर दिया, साथ ही लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि इस प्रकार से खुलेआम सड़क किनारे बैठाकर अवैध शराब पिलाना, अड्डेबाजी करना और करवाना दंडनीय हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इन गुमटियों में शराब पीने पिलाने के मामले संज्ञान में आएंगे तो ऐसी गुमटियों को विधि व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए ध्वस्त भी किया जा सकता है। उन्होंने आधा दर्जन ऐसे अड्डों पर औचक छापेमारी की। नशाबाजी कर रहे लोगों ने अचानक एसडीएम को अपने सामने देखा तो कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी, बेचने वालों के बीच हड़कंप मच गया और वहां से दौड़ गये।
उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग, सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे शाम को चौक चौराहों एवं हाईवे किनारे की अवैध गुमटियों में जो अराजक तत्वों का जमावड़ा लगाकर शराब बेचने और पिलाने का काम किया जाता है उन पर निगरानी रखें, क्योंकि ये अड्डे विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से परेशानी का सबब बनते हैं।