7 Jul 2025, Mon

प्रखण्ड मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक और झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भगवान भरोसे

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक और झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भगवान भरोसे चल रहा है।उक्त दोनों बैंक शाखा में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल नही रखा जाता है।कई बार ग्राहकों के शिकायत पर आला अधिकारी यहां की समस्या से अनजान बने हुए हैं। स्टेट बैंक कांडी में कैश की समस्या, नेट वर्क की समस्या और बैंक स्टाफ की समस्या से ग्राहक परेशान है। कैश नहीं मिलने से कई ग्राहक का शादी – विवाह , बीमारी आदि जरूरी कामों में अपना पैसा रहते काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।

स्टेट बैंक की अव्यवस्था और अनियमितता का पोल तब खुलती है जब अक्सर एक आदेशपाल प्रमोद सिंह को छोड़कर कोई भी स्टाफ स्थाई नहीं है,लगभग प्रतिदिन शाखा प्रबंधक, कैशियर बदल बदल कर किसी तरह भेजकर खानापूर्ति किया जाता है। जिससे ग्राहकों को कैश के साथ साथ के वाई सी, डीबीटी, खाता खोलने का काम पूरी तरह बंद है ।इसी तरह झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक में स्टॉप की कमी के चलते ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहा है, जो स्टॉप है भी तो जिम्मेवारी के साथ ग्राहक का काम नहीं कर पा रहे और तो और इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर के अभाव में ग्राहक गर्मी से झुलस जाते है। कभी कभी बैटरी सोलर के सहारे बैंक कार्य निपटाया जाता है। शाखा और ग्राहकों की मीडिया के माध्यम कई बार आला अधिकारियों से समस्या के निदान के लिए आग्रह किया गया लेकिन विभाग भी यहां की समस्या के प्रति उदासीन है। डीसी महोदय से कांडी मुख्यालय के ग्राहकों की समस्या के मद्दे नजर आवश्यक करवाई करने की मांग करने वालों में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे , पूर्व मुखिया बिनोद प्रसाद, मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *